पौड़ी, जून 4 -- जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में अतुल पंडित और सुरभि कश्यप ने नए-पुराने हिंदी गीतों से दर्शकों का देर रात तक बांधे रखा। गणेश वंदना, गणपति बप्पा मोरिया नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कहते हैं प्यार से इंडिया वाले.. पर नृत्य, गायिका सुरभि कश्यप ने मेरा महबूब.., दिल ने किया है इशारा.., ओय ओय.., हुस्न है सुहाना.., मन लेके आया माता रानी के भवन में.., ह्यून का दिना.., बेडू पाको बारामास.., चुनरी तेरी चमकनी.. हिंदी गढ़वाली गीतों से समां बांधा। कलाकारों ने हिंदी रीमिक्स गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। अतुल पंडित ने तेरे बिना.., प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी.., जुल्म सिर्फ इतना है उनसे प्यार करते हैं.., मैं प्रेम का प्याला पी आया.., हमे तुमसे प्यार कितना.., जिंदा रहने के लिए तेरी कसम.., दिल दिया है जान भी ...