हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय बैठक में हल्द्वानी के अतुल कुमार ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की शपथ ग्रहण की। दो दिवसीय बैठक एक व 2 अगस्त को अयोध्या के एक होटल में संपन्न हुई, जिसमें 21 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। जिलों व मंडल स्तर पर व्यापारी चौपाल, व्यापारी संपर्क अभियान, शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम, एवं व्यापारी बंधुओं की समस्याओं पर प्रस्ताव बनाने पर मंथन किया गया। व्यापारी हित के लिए 24 बिंदुओं के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने की। बैठक में महंत जय राम दास, श्याम सुन्दर दास, कैलाश बाई राठौड़, राम मिलन गौड़, आशा मिश्रा, रोहित रावत, पीडी गुप्ता, सुखविंदर सिंह, वर्षा आर्या...