गाजीपुर, सितम्बर 19 -- जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के शोधार्थी अतुल कुमार ने शोध कार्य की मौखिकी (वाइवा) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से पूरी कर ली है। इस उपलब्धि के साथ अतुल कुमार को जल्द ही डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। मौखिकी परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में यूपी कॉलेज के प्रो. राघवेंद्र सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे। इसके साथ ही अनंत कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रो. चित्रसेन गुप्ता, ने भी शोध प्रबंध की समीक्षा की। सभी ने अतुल कुमार के शोध कार्य की गुणवत्ता और प्रस्तुति पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि के लिए अपनी संस्तुति प्रदान की। हिंदू पीजी कॉलेज के प्रो. अरुण कुमार के मार्गदर्शन में अतुल कुमार ने शोध किया।

हिंदी हिन्दुस...