नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- एक्टर अतुल कुलकर्णी पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर गए। वहां जाकर उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट कीं और लोगों से अपील की कि कश्मीर आएं। उन्होंने वजह बताई कि वह आतंकी हमले के बाद कश्मीर क्यों पहुंचे। साथ ही कहा कि वह आतंकवादियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।कश्मीरियत का सपोर्ट करना चाहिए अतुल बीबीसी हिंदी से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, '22 को जो भी हुआ वो दुखद घटना थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था। जब मैंने इस बारे में पढ़ा तो लगा कि हर बार ऐसा कुछ होता है, हम क्या करते हैं? सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, दोस्तों से बातें करते हैं, कुछ लिखते है लेकिन फिर मुझे लगा कि असल जिंदगी में मैं क्या कर सकता हूं? मैंने पढ़ा कि यहां की 90 फीसदी बुकिंग कैंसिल हैं जबकि ये पीक सीजन है। हमें कश्मीरियत और कश्मीरी लोगों का सपोर्ट करना च...