गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- गाजियाबाद। प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता अतुल्य का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के बच्चों ने 14 प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि धानी तोमर, विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार, स्कूल निदेशक मुनीश अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतिभागियों में नर्सरी से यूकेजी के बच्चों के लिए टिनी ट्विंकल व कलर-स्पेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जूनियर विंग के लिए माई ड्रीम इंवेंशन क्विजोटोपिया तथा केनवास कार्निवल, जूनियर विंग के लिए पराक्रम चित्रगण व स्पोटलाइट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।...