पीलीभीत, मई 7 -- सरदार प्रीतम सिंह सेना की सिग्नल कोर में हवलदार थे। पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए निर्मम हमले से चार माह पूर्व इनका देहावसान हो गया। परिवार के लोग बताते हैं कि सरदार प्रीतम सिंह के मन में देश के प्रति ऐसा जज्बा था कि वे भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में जब युद्ध का हिस्सा रहे तो वहां की यादों को परिवार के लोगों को बताते रहते थे। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और खींचतान से पहले हवलदार रहे दहगला निवासी प्रीतम सिंह का निधन हो चुका है। पर उनके पुत्र कुलवंत और पौत्र ईशान सिंह बताते हैं कि पिता/ दादा जी होते तो जंग की कहानियां सुना रहे होते। ईशान ने बताया कि दादाजी प्रीतम सिंह ने बताया था कि पाकिस्तान से युद्ध के दौरान कंधे पर वायरलेस लेकर सिग्नल ढूंढते थे। इसके बाद जब मौका मिलता था तो अपने अपड़ेट को अधिकारियों को बताया करते थ...