प्रयागराज, अप्रैल 20 -- माफिया अतीक अहमद की मौत के दो साल बाद भी उसके नाम पर गैंग सक्रिय है। आए दिन कभी रंगदारी तो कभी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पुलिस को मिल रही है। पुलिस ने भी अब अतीक गैंग के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सिविल लाइंस पुलिस ने शनिवार की देर रात लावारिस हाल में खड़ी काले रंग की कार को सीज किया। कभी अतीक के करीबी रहे जैद खालिद की कार होने का दावा किया गया है। सिविल लाइंस पुलिस को शनिवार की रात टॉटो सेल्स चौराहे से थोड़ी दूर एक होटल के समीप सड़क पर काले रंग की कार खड़ी होने की सूचना मिली। साथ ही कार के अंदर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस पहुंची। कार सवार लोग फरार हो चुके थे। लावारिस हाल में खड़ी कार को पुलिस ने सीज कर दिया। पुलिस की मानें तो जैद खालिद की कार है। कार को लेने अभी तक कोई न...