प्रयागराज, नवम्बर 16 -- गैंगस्टर अतीक अहमद की मौत के दो साल बाद भी उसके गैंग के करीबियों का जमीन पर अवैध कब्जा थम नहीं रहा है। पूरामुफ्ती थाने में लेखपाल ने पोंगहट बमरौली गांव में छह आरोपियों पर सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अतीक के करीबी जैद खालिद के सगे भाई जसीम अहमद समेत अन्य आरोपी शामिल हैं। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सदर तहसील के लेखपाल सुधीर कुमार ने तहरीर में बताया कि पिपरी क्षेत्र के चायल कस्बा निवासी प्रमोद कुमार केसरवानी ने वर्ष 2012 से 2018 के बीच विभिन्न लोगों को अपने हिस्से से अधिक 2304.47 वर्गमीटर ग्राम सभा की भूमि बेच दी। वहीं जसीम अहमद निवासी बमरौली, अमित कुमार शुक्ला निवासी सोबतियाबाग व विकास सिंह निवासी सरभुजा भोजपुर बिहार ने वर्ष 2018 से 2020 के...