प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अतीक के साढ़ू इमरान और उसके भाई जीशान ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग शुरू कर दी। यहां तक कि राजस्व विभाग के लगाए पत्थर के पिलरो तक को उखाड़कर फेंक दिया गया। इसकी जानकारी होने पर सदर तहसील के लेखपाल सुभाषचंद्र दिवाकर ने दोनों आरोपित के खिलाफ करेली थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। लेखपाल सुभाषचंद्र दिवाकर की तहरीर के अनुसार, मौजा बक्सी मोढ़ा में राज्य सरकार के नाम लगभग दो बीघा से अधिक जमीन दर्ज है। राजस्व विभाग की ओर से जमीन पर पत्थर के पीलर भी लगाए गए थे। आरोप है कि चकिया थाना खुल्दाबाद निवासी इमरान और जीशान ने कूटरचित ढंग से जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी। करेली थाना प्रभारी राजेश मौर्या ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर इमरान और जीशान के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई...