प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की मौत को दो साल से अधिक समय बीत गया है लेकिन उसके गुर्गों का जमीनों पर कब्जा आज भी चल रहा है। ताजा मामला गौसपुर कटुहला का आया है। जहां सीलिंग की जमीन पर अतीक के साढ़ू इमरान और इमरान के भाई जीशान ने कब्जा कर पिलर गाड़ दिया। माफियाओं ने 16 बिस्वा जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसकी की शिकायत आने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह को जांच सौंपी। जांच में जमीन की पैमाइश के बाद यह पाया गया कि करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा किया गया है। जिला प्रशासन और राजस्व की टीम ने इसकी पैमाइश पूरी कर ली है। जिसके बाद यहां पर कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह सीलिंग की जमीन थी। जहां पर पिलर बना लिया गया था। माफिया के साढ़ू इमरान और ...