संवाददाता, अक्टूबर 6 -- माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की जेल बदले जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अली को एक अक्तूबर को केंद्रीय कारागार नैनी से झांसी जेल भेजा गया है। अली की जेल बदले जाने के पीछे कई कारण चर्चा में हैं लेकिन सबसे बड़ी वजह उसके छोटे भाई अबान का उससे मिलना बताई जा रही। इस बारे में पता चला कि अली और अबान की यह कोई पहली मुलाकात नहीं थी। दो महीने के अंतराल में दोनों भाई छह से सात बार मिल चुके थे। अंतर सिर्फ इतना है कि वीडियो सामने आने के कारण चर्चा में आखिरी मुलाकात ही आई। अली और अबान की मुलाकात की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों की मुलाकात जेल मैनुअल के मुताबिक एलआईयू के लोगों की मौजूदगी में होती थी। उन्होंने मुलाकात को अली की जेल बदले जाने की वजह मानने से इंकार किया। यह भी पढ़ें- अ...