प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नैनी जेल से झांसी जेल ले जाने वाली पुलिस टीम के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार को अली की मीडियाकर्मियों से बात कराने पर निलंबित कर दिया गया। साथ ही इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। अली की मीडियाकर्मियों से बात करने को सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया। तीन साल से अधिक समय से केंद्रीय कारागार नैनी में बंद रहे अली अहमद को बीते एक अक्टूबर को झांसी जेल ट्रांसफर किया गया था। प्रयागराज से झांसी ले जाने के दौरान ही अली ने मीडियाकर्मियों से बात की थी। अली ने बयान में कहा था कि वह तो कानून की पढ़ाई कर रहा था, उसे फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया। जेल में रहने के दौरान उस पर मुकदमे दर्ज किए गए। अली ने खुद की जान को खतरा बताते हुए कहा था कि मेरा अल्लाह ही जानता है...