नई दिल्ली, जून 25 -- केंद्रीय कारागार नैनी में बंद अतीक अहमद के बेटे अली पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। अली के पास से पिछले दिनों कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थीं। इसके बाद एक तरफ डिप्टी जेलर और वार्डेन को निलंबित कर दिया गया था तो अब दूसरी तरफ यहां बंद 127 विचाराधीन कैदियों को दो दिन के अंदर जिला जेल भेजा गया है। इन कैदियों में अतीक गैंग के कई गुर्गे भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जेल में बंद अतीक के इन गुर्गों के कारण ही अली की खातिरदारी होती रही। अब गुर्गों को यहां से हटाने के बाद अली पर भी एक्शन लिया जा सकता है। पिछले दिनों चेकिंग के दौरान वार्डन को कैश रुपए देते हुए अली सीसीटीवी में कैद भी हो गया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंगबहादुर पटेल ने बताया कि केंद्रीय कारागार से मंगलवार को 61 विचाराधीन बंदियों को जिला जेल स्थानांतरित किय...