प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद उसके बेटे और गैंग के कई सदस्य जेल में बंद हैं। अब जेल में बंद माफिया के गुर्गे पर्ची भेजकर गवाहों को धमकाने व रंगदारी मांगने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला करेली थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद सामने आया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कसारी-मसारी जीटीबी नगर निवासी अब्दुल फहद ने जेल में बंद असाद खचौली व सैफ माया के अलावा आवेज उर्फ गोलू, आरिफ खचौली समेत अन्य तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर के अनुसार, अतीक के बेटी अली अहमद और असाद कालिया के एक मुकदमे में अब्दुल फहद गवाह है। करेली में जीशान ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगने सहित अन्य गंभीर धाराओं में अली के साथ असाद कालिया, आरिफ उर्फ खचौली सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज ...