प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- पीपलगांव ग्रीन वैली स्थित प्लॉट पर कब्जे को लेकर धूमनगंज निवासी एक होटल संचालक के बेटे पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। हमले का आरोप अतीक के करीबी रहे खुल्दाबाद थाने के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के भाई, पार्टनर व उसके सहयोगियों पर है। क्षेत्रीय लेखपाल पर भी आरोपियों से मिलीभगत का आरोप है। होटल संचालक ने मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक, शिकायत के बाद भी पुलिस ने न तो घायल बेटे का मेडिकल कराया और न ही मुकदमा दर्ज किया। कंधईपुर धूमनगंज निवासी अशोक कुमार ओझा कर्नलगंज में होटल चलाते हैं। उनका आरोप है कि एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के पीपलगांव स्थित ग्रीन वैली में उनका एक प्लॉट है। बुधवार को अतीक के करीबी रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश का भाई अपने पार्टनर व सहयोगियों के साथ उनके प्लॉट की बाउंड्रीव...