वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 15 -- Action Against Land Mafia: यूपी के प्रयागराज में जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के मौजा नसीरपुर में भूमाफिया पर जबर्दस्त कार्रवाई की है। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में भूमाफिया के कब्जे से 38 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। इसे ग्राम सभा के नाम पर दर्ज कराया गया। जमीन की बाजार कीमत 80 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है। बताया गया कि जमीन कब्जा करने वाले माफिया अतीक अहमद के करीबी थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले दिनों उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार सिंह ने ग्राम नसीरपुर सिलना की खतौनी 1428-33 फसली वर्ष की आराजी संख्या 29 रकबा 1.7010 श्रेणी-3 के रूप में दर्ज मिलने की जांच कराई। उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था नियमावली-1952 के नियमों के अनुरूप कार्रवाई करते ...