प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अतीक अहमद के करीबी जैद खालिद, संजय यादव, उदय यादव की अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से ढहा दिया। पीडीए के दस्ते ने ध्वस्तीकरण के पहले 45 बीघा में अवैध प्लॉटिंग को चिह्नित किया था। लोग प्लॉट खरीदकर मकान बना रहे थे। पीडीए के दस्ते ने महमूदाबाद और छतनाग क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर किए जा रहे निर्माणों को ढहा दिया। गंगापार के छह स्थानों पर कार्रवाई की गई। अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ पीडीए एफआईआर दर्ज कराएगा। जिन स्थानों पर अभियान चला वहां भूमाफियाओं ने किसानों से जमीन खरीदकर प्लॉटिंग की थी। प्लॉटिंग के पहले भूउपयोग परिवर्तन नहीं कराया गया। प्लॉटों को खरीदने वालों ने सीधे मकान बनाना शुरू कर दिया। निर्माण कार्य शुरू करने के पहले लोगों ने जमीन के बारे में पीडीए से जानकारी भी नहीं ल...