प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। प्रदीप शर्मा माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस नए सिरे से टॉपटेन अपराधियों की सूची बनाने में जुटी है। सूची में अब तक नौ बदमाशों का नाम दर्ज हो चुका हैं, जबकि दसवें पायदान पर नाम दर्ज करने के लिए पड़ताल जारी है। पुलिस की नई सूची में गैंगस्टर विक्की उर्फ वसीम पहले और गोतस्कर मुजफ्फर का दूसरे नंबर पर नाम दर्ज है। लिस्ट में दर्ज अधिकांश अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में अस्पताल ले जाते समय गोली मारकर हत्या हुई थी। दोनों की मौत के बाद अतीत गैंग अभी भी सक्रिय है। हालांकि, इन दो सालों में कई अपराधियों ने भी तेजी से जरायम की दुनिया में कदम बढ़ाया है। कमिश्नरेट पुलिस अब नए सिरे से जिले के टॉपटेन अप...