प्रयागराज, नवम्बर 27 -- माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अबान अहमद का धमकी भरे डायलॉग के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर प्रयागराज पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। धूमनगंज थने में अबान अहमद और इंस्टाग्राम आईडी संचालक हजाम के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। अतीक व अशरफ की मौत के लगभग दो साल बाद भी गैंग की गतिविधियां कम नहीं हुई है। वहीं, अतीक के बेटों की भी आए दिन मामले सामने आते हैं। अब नया मामला अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद से जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर बुधवार को तीस सेकंड का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में अबान एक शादी समारोह में दिख रहा है। उसके साथ ही कुछ युवक भी दिख रहे हैं। वीडियो के बैक ग्राउंड में दबंगई के डायलॉग के साथ पोस्ट किया गया...