भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। गैंगस्टर एक्ट में वांछित गिरोह के गैंग लीडर अतीक अहमद गिरोह के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उन्हें जेल रवाना किया गया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के आरोपित अतीक अहमद निवासी आलमपुर, नईबस्ती, भदोही गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसके गिरोह में आलीम उर्फ नन्हका वार्ड नंबर 13 सरदार बाजार खां, हारिस निवासी बधवां, नई बस्ती, भदोही, मकसूद अहमद निवासी घमहापुर, अर्श अली निवासी बाजार सरदार खां सक्रिय सदस्य हैं। इनके खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं रहता है। विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। इसी साल तीन फरवरी को विपिन शर्मा निवासी काशीपुर की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण की जांच में आरोप...