बरेली, फरवरी 25 -- माफिया अतीक गैंक के गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की कुर्क प्रॉपर्टी पर मंगलवार को एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ कब्जा ले लिया। हरुनगला स्थित तीन बीघा जमीन पर प्रशासक ने अपना बोर्ड लगा दिया। जमीन की कीमत 5.29 करोड़ है। पुलिस ने प्रॉपर्टी पर कब्जा लेने से पहले ढोल के साथ मुनादी भी कराई गई। अतीक के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसका गुर्गा रजा उर्फ लल्ला गद्दी ने बरेली में खूब प्रॉपर्टी एकत्र की थी। अतीक-अशरफ की मौत के बाद सद्दाम और लल्ला गद्दी और पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसता चला गया। पुलिस ने सद्दाम और लल्ला गद्दी समेत 11 के खिलाफ पिछले साल फरवरी में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। सद्दाम पर नौ और लल्ला गद्दी के खिलाफ 5 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर पिछले ...