प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज में मौजूद अतीक अहमद के ऑफिस में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। बिल्डिंग के एक कमरे से उठ रहीं लाल लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी? इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है। बतादें कि अतीक अहमद की मौत के बाद सरकार ने उसकी संपत्तियों को कब्जे में ले लिया है। जिस ऑफिस में आग लगी है, उस पर कुछ दिन पहले ही पीडीए की तरफ से कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने बताया कि जहां आग लगने की घटना सामने आई है वह अब बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी में पता चला है कि कुछ नेशड़ी तबके के लोगों ने को...