वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 27 -- यूपी के प्रयागराज में करीब दो साल पहले 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में मीडिया के कैमरों के सामने सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी। इसके दो दिन पहले ही 13 अप्रैल 2023 को अतीक का बेटा असद अहमद, शूटर मोहम्मद गुलाम के साथ झांसी में हुए एक एनकाउंटर में मारा गया था। दोनों पर उमेश पास हत्याकांड में 5 लाख रुपए का इनाम था। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उमेश पाल हत्याकांड मामले में 2023 से फरार हैं। दोनों पर इनाम घोषित है और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। इन घटनाओं के करीब दो साल बाद अब अचानक अतीक परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार चर्चा अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद की हो रही है। वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अबान का एक कथित...