वरिष्ठ संवाददाता, जून 10 -- माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसकी विवादित संपत्तियों पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। कटहुला गौसपुर में करोड़ों की अवैध संपत्ति न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार के अधीन जा चुकी है। इसके बावजूद जमीन पर लगे कुर्की आदेश बोर्ड को हटाकर रविवार को अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। मामला पकड़ में आया तो रहिमापुर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। माफिया अतीक अहमद ने अवैध कृत्यों से अर्जित धन से मानपुर थाना लालापुर निवासी हुबलाल के नाम पर कटहुला गौसपुर में करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन खरीदी थी। धूमनगंज थाने में साल 2020 में गैंगस्टर एक्ट बनाम अतीक अहमद व अन्य पर जमीन की कुर्की की कार्रवाई की गई थी। पुलिस आयुक्त ने न्यायालय के आदेश पर मौजा कटहुला गौसपुर में कुल 16 अलग-अलग आ...