वरिष्ठ संवाददाता, अप्रैल 15 -- आज से दो साल पहले 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हुई हत्या में लवलेश तिवारी चित्रकूट जेल में बंद है। उसके पिता यज्ञ कुमार तिवारी ने दो साल में एक बार भी जेल में उससे मुलाकात नहीं की। वह कहते हैं कि लवलेश से कोई नाता नहीं। वह उनके लिए मर चुका है। हालांकि मां आशा देवी उससे मिलने जाती है। उसके ही नाम का वेरिफिकेशन है। शहर कोतवाली क्षेत्र में बांदा-महोबा मार्ग से लगे क्योटरा मोहल्ला की तंग गली में लवलेश का परिवार किराये के मकान में रहता है। पिता यज्ञ कुमार तिवारी प्राइवेट कर्मचारी हैं। सोमवार को हिन्दुस्तान टीम उनके घर पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर यज्ञ कुमार बाहर निकले। लवलेश के बारे में पूछते ही उनकी पेशानी पर बल आ गया। कुछ देर तो खामोश रहे, फिर बोले उससे मेरा कोई नाता नहीं है। अतीक-अशरफ हत...