रांची, जून 23 -- मुरहू, प्रतिनिधि। जिले में 23 जून से लेकर 28 जून तक आइसोलेटेड हेवी रैनफॉल की चेतावनी जारी की है। जिसे लेकर उपायुक्त आर रॉनिटा द्वारा विशेष एहतिहात बरतने की अपील की गई है। वहीं रांची के जोन्हा फॉल में एक शिक्षक की सेल्फी लेने के दौरान मौत और हुंडरू फॉल में एक युवक को डूबने के क्रम में बचाए जाने की घटना के बाद जिले के प्रमुख जलप्रपात पंचघाघ जलप्रपात को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। जलप्रपात के मुख्य पथ को बांस लगाकर सैलानियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि फॉल में कई फिसलन वाले क्षेत्र हैं। जिसमें लोग गिर सकते हैं और अनहोनी की घटना हो सकती है। इसे लेकर जलप्रपात को बंद किया गया है। अगले चार से पांच दिनों तक अति वर्षा का अनुमान है। जिसे लेकर भी लोग एहतियात बरतें। तालाब, न...