मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। नगर क्षेत्र के भीटी स्थित कैंप कार्यालय पर शनिवार की शाम को अति पिछड़ी जातियों के संवैधानिक संरक्षण को लेकर जन जागरण और गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति पिछड़ा एकीकरण महाअभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति रहे। जन जागरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि अति पिछड़ों को संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत आरक्षण हर हाल में उपलब्ध कराना होगा। कहा कि अति पिछड़ों का समुचित विकास अनुसूचित जाति का आरक्षण प्राप्त करने के बाद ही संभव है, जो हमारे संविधान के अनुच्छेद 341 में वर्णित है। लेकिन सरकार अति पिछड़ों को उनका अधिकार नहीं प्रदान कर रही है। इसलिए हमें अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा। विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी डॉ. राम...