जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- उप विकास आयुक्त ने जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे बढ़ने की दी शुभकामनाएं बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2018 से राज्य के विभिन्न जिलों में जीविका के माध्यम से दीदी की रसोई का किया जा रहा सफल संचालन जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले के अमथुआ स्थित पिछड़ा अति पिछड़ा कन्या उच्च विद्यालय में मंगलवार को उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति द्वारा दीदी की रसोई का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी काको की उपस्थिति रही। उप विकास आयुक्त ने जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि...