पटना, सितम्बर 27 -- माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने एनडीए सरकार पर चुनावी माहौल में पुन: सत्ता में आने के लिए बताशा बांट कर गरीबों को ठगने का आरोप लगाया। शनिवार को जारी बयान में मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि अति पिछड़ों के बीच पार्टी जनजागरण अभियान चलाएगी और उन्हें सचेत करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार में सबसे अधिक इसी समुदाय की हत्या, अत्याचार की घटना हुई है। बिहार में रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग पलायन किए हैं। अधिकतर लोग अभी भी जमीन-मकान से वंचित हैं, जिन्हें सरकार अब तक गांव में पांच डिसमिल जमीन और शहरों में तीन डिसमिल जमीन और पक्का मकान नहीं दे सकी। उन्होंने कहा कि बिहार में डी. बंधोपाध्याय की भूमि सुधार से संबंधित अनुशंसा लागू होता तो 38 प्रतिशत इस समुदाय को जमीन के साथ रोजगार की भी व्यवस्था हो जाती ।

हिंदी ह...