जहानाबाद, नवम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अरवल के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार के समर्थन में समाज के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मगध एवं शाहाबाद के सभी सीट पर एनडीए के जीत दर्ज होगी तभी जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी इसलिए सभी समुदाय के लोग मजबूती के साथ अपना समर्थन एनडीए प्रत्याशी को दें तभी जहानाबाद एवं अरवल के पांचों सीट एनडीए के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज नीतीश कुमार के साथ पूरी मुस्तैदी से खड़ा है। एनडीए को अति पिछड़ा समाज अपना समर्थन देकर मजबूत बना रहा है। अब अति पिछड़ा समाज किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है। अति पिछड़ा समाज के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ...