औरंगाबाद, जून 10 -- वैश्य चेतना समिति के जिला संयोजक सह हसपुरा पूर्व मुखिया विजय कुमार अकेला ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर सुढ़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस समाज को पश्चिम बंगाल में एससी का दर्ज प्राप्त है। ओडिसा और झारखंड में अति पिछड़ा वर्ग में शामिल है तो फिर बिहार में क्यों नहीं। इस वर्ग के लोग एक विशेष व्यवसाय से जुड़े थे जो बिहार में बंद करवा दिया गया। इससे इस समाज के लोग बेरोजगार हो गए। समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...