जहानाबाद, फरवरी 23 -- घोसी, निज संवाददाता आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के द्वारा रविवार को हाई स्कूल के खेल मैदान में अति पिछड़ा माता बहन संवाद यात्रा कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज की महिलाओं को आज तक सिर्फ वोट बैंक के रूप में सभी दलों ने इस्तेमाल किया है। अतिपिछड़ा माता- बहन संवाद यात्रा रथ समाज की बहनों और माताओं को प्रेरित करेगी कि अपने अधिकार को संघर्ष करके प्राप्त करना है। सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले, इस पर भी उन्होंने जिलाध्यक्ष को उनके संपर्क में रहने को कहा। माता - बहनों से अपील किया है कि आम जनता पार्टी राष्ट्रीय सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने में मदद करेगी। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि वात्सायन ने कहा कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा ...