पूर्णिया, सितम्बर 8 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्य स्थिति उच्च विद्यालय धमदाहा के खेल मैदान में अति पिछड़ा महासम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, अररिया के पूर्व सांसद सुखदेव पासवान सहित दर्जनों वरिष्ठ नेताओं ने अति पिछड़ा समाज को लेकर अपनी विचारधारा और राजनीतिक संदेश साझा किए। सभा को संबोधित करते हुए मंगनी लाल मंडल ने कहा कि अति पिछड़ा समाज अपनी ताकत को पहचानकर सशक्त बने और सामाजिक-आर्थिक अधिकारों की लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सत्ताधारी पार्टी अति पिछड़ों के वोट लेकर उन्हें कमजोर कर रही है। मंडल ने स्पष्ट किया कि लालू प्रसाद यादव वर्षों से गरीब, मजलूम और अति पिछड...