औरंगाबाद, अगस्त 14 -- अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की एक बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंबा में हुई। सभा का संचालन जिला महामंत्री राजनारायण सिंह चंद्रवंशी ने किया। बैठक में 23 अगस्त को औरंगाबाद के गांधी मैदान में होने वाली अति पिछड़ा अधिकार महारैली में भारी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने चंद्रवंशी सहित अति पिछड़ा समाज को एकजुट होकर राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए अपनी ताकत दिखाने का आह्वान किया। कुटुंबा प्रमुख और तैयारी समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस रैली के जरिए अति पिछड़ा समाज को राजनीतिक हक दिलाने का प्रयास किया जाएगा। महासभा के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अति पिछड़ा समाज न केवल वोट देगा, बल्कि अपनी हिस्सेदारी भी सुनिश्चित करेगा। जिलाध्यक्ष ने रैली को अति पिछड...