हाथरस, जुलाई 30 -- हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले ऐसे दिव्यांग बच्चे जो अकेले स्कूल नहीं जा सकते है। उनके लिए शासन की और से एक सहायक व्यक्ति को एस्कार्ट एलाउंस दिया जाएगा। शासन की ओर से 135 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को स्पेशल एजूकेटरों के जरिए शिक्षित किया जाता है। जिससे दिव्यांग बच्चों को बेहतर ज्ञान मिल सके। जिले के परिषदीय विद्यालयों में करीब 1900 दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं। बताते चले कि दृष्टिहीन, बौद्धिक रूप से दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित, जेई-एईएस प्रभावित व अन्य दिव्यांगता वाले बच्चों को दूसरे लोगों का सहारा लेकर स्कूलों तक पहुंचना पढ़ता है। अब ऐसे दिव्यांग विद्यार्थियों को विद्यालयों तक पहुंचाने ...