पलामू, जून 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू समाहरणालय के सभागार में आयोजित दो दिनी समर कैंप कार्यक्रम के तहत अति गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित प्रबंधन दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समर कैंप कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त समीरा एस ने उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद व समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान के साथ किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके अन्तर्गत 0-59 माह तक के गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जाना है। राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण के उपरांत जिला स्तर पर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी यथा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स...