पूर्णिया, जुलाई 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बाल संवर्द्धन कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान से जिले के सभी क्षेत्रों में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य और समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को राज्य एवं जिला सलाहकार द्वारा प्रशिक्षित करने के लिए पूर्णिया जिले के होटल ग्रैंड इंपीरियल में आईसीडीएस डीपीओ सुगंधा शर्मा की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को राज्य एवं जिला अधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्तर पर अतिकुपोषित एवं अति कम वजन वाले बच्चों के प्रबंधन हेतु आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजित प्रशिक्षण में डीपीओ सुगंधा शर्मा के साथ राष्ट्रीय पोषण अभियान की जिला समन्वयक निधि रानी, जिला प्रोग्राम सहायक सुधांशु कुमार, यूनिसेफ राज्...