जमुई, नवम्बर 11 -- चंद्रमंडीह । निज संवाददाता चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बूथ बेद्रा माओवादियों के गिरफ्त से मुक्त होकर 16 साल बाद वहां के मतदाता निर्भीक होकर अपने अपने प्रत्याशियों को मतदान किए। इस बूथ पर 2009 में चुनाव हुआ था बेद्रा बूथ नंबर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेद्रा 235 में कूल वोटर 1000 हैं।जिसमें पुरुष 525 एवं महिला 475 मतदाता हैं। जब मतदाताओं से बात किए तो मतदाताओं ने बताया कि हमलोगो को 16 वर्षों के अंतराल में कई बार इस बूथ को ले जाया जाता था।जहां पर मतदान करना हमलोगो के लिए काफी नामुमकिन था। लेकिन आज मतदान हो रहा है यह दृश्य को देख कर हमलोग काफी खुश है।इस बूथ पर एसएसबी के जवानों द्वारा इस तरह से मोर्चा संभाला गया था कि यह पर एक भी परिंदा पर नहीं मार सकता था।बताते चले कि इस गांव के अगल बगल पहाड़ियों पर माओवादियों का ...