जौनपुर, फरवरी 15 -- जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जनपद में 13 अतिसंवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यह अतिसंवेदनशील केंद्र पिछली बार भी था। इन केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की 24 घंटे निगरानी रहेगी। इसके अलावा 24 संवेदनशील केंद्र हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में मात्र नौ दिन शेष बचा है। ऐसे में विभाग जो भी तैयारियों में शेष बचा है उसे पूरा करने में जुटा है। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी। जिले में 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 74 हजार 838 और इंटरमीडिएट के 77 हजार 262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा साढ़े आठ बजे से पौने बारह बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम सवा पांच बजे तक ...