मुजफ्फर नगर, जून 18 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में योग समावेश कार्यक्रम का शानदार एवं भव्य आयोजन एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में धार्मिक स्थल पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2025 में 10 अनोखे सिग्नेचर इवेंट योग संगम, योग बन्धन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग,योग अनप्लगड, योग महाकुम्भ एवम संयोग को शामिल किया गया है। योग चिकित्सक धीरेंद्र गुप्ता एवम योग प्रशिक्षक सतकुमार द्वारा योगाभ्यास कराया गया। डा. राजीव कुमार द्वारा अष्टांग योग एवम 10 सिग्नेचर इवेंट्स के विषय में जानकारी दी गई। योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल बच्चों को मंदिर परिसर में स्थित लाला चतर सैन जैन ...