साहिबगंज, अगस्त 26 -- साहिबगंज। जिला में इस बार अतिवृष्टि के चलते धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सब्जी, मकई की फसल भी इस साल अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गई। अतिविृष्टि से सबसे अधिक साहिबगंज, बरहरवा, उधवा आदि प्रखंडों में धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। इन प्रखंडों में सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक साहिबगंज, उधवा, बरहरवा प्रखंड के करीब 28 पंचायत इससे प्रभावित हुए । इन पंचायतों में करीब छह हजार एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गया। इससे करीब 6558 से अधिक किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है । अधिकांश किसानों ने बैंक से या फिर अन्यों से कर्ज आदि लेकर धनरोपनी किया था। बड़ा सवाल है कि अब कैसे कर्ज चुकता करेंगे ? क्षतिपूर्ति के लिए किसानों से मांगा जा रहा आवेदन जिला में इस साल करीब 49 हजार हेक्टेय...