उत्तरकाशी, जुलाई 6 -- मोरी ब्लॉक में गत एक सप्ताह से बारिश का सिलसिला जारी है। यहां भारी बारिश के कारण डाटमीर गांव स्थित बागवानी बस्ती में नगदी फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। मोरी ब्लॉक में शुक्रवार देर रात को भारी बारिश हुई। इससे गोविंद वन्य जीव बिहार क्षेत्र के सीमावर्ती गांव ढाटमीर के बागवानी बस्ती तालूका में दाती खड्ड उफान पर आ गया। इससे ढाटमीर गांव निवासी ठाकुर सिंह रावत का सेब के बगीचे में भारी मलबा आ गया। जिससे सेब के पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। सेब बागवान ठाकुर सिंह रावत ने बताया कि खड्ड के ऊफान पर आने से 200 से अधिक सेब के फलदार पौध मलबे में तब्दील हो गये है। वहीं अन्न भंडार सहित मकान भी खतरे की जद में आ गया। उन्होंने राजस्व विभाग को ठाकुर सिंह रावत ने शासन- प्रशासन से क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। फोटो- मोरी ...