रांची, जुलाई 31 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। विशेषकर मक्का और रागी जैसे मोटे अनाज की फसल को व्यापक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राज्य के कई जिलों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार, खेतों में पानी भर जाने और लगातार गीली मिट्टी के कारण इन फसलों की बर्बादी तय मानी जा रही है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों के कृषि अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से मोटे अनाजों की क्षति पर रिपोर्ट मांगी है। विभाग की ओर से कहा गया है कि जैसे ही जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके आधार पर जिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उन्हें फसल बीमा योजना के तहत आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया जाएगा। राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने क...