रांची, अगस्त 25 -- खूंटी, संवाददाता। झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राजनीतिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने सोमवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा को ज्ञापन सौंपकर जिले में अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का पुनः सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जिले में फसल नुकसान शून्य बताया गया है, जबकि हकीकत इसके उलट है। पिछले कई दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की धान, दलहन, तेलहन, मोटे अनाज और सब्जियों की खेती तहस-नहस हो गई है। मिश्रा ने बताया कि 33 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हो चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि वास्तविक सर्वे कराया जाए ताकि प्रभावित किसानों को सरकार से मिलने वाली क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...