गोरखपुर, नवम्बर 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में पानी भर जाने और कटाई के बाद सुखाने के लिए रखी फसलों के भीगने से भारी नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में उप कृषि निदेशक धनंजय सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपने नुकसान की जानकारी निर्धारित समय सीमा में दर्ज कराएं। जिले में हो रही अतिवृष्टि (अत्यधिक वर्षा) से खरीफ 2025 की फसलें प्रभावित हुई हैं। कई क्षेत्रों में खेत जलमग्न हैं। पौधे गिर जाने से उत्पादन पर असर पड़ा है। वहीं, जिन किसानों ने कटाई कर ली थी। फसल को खेत में सुखाने के लिए रखा था, वे भी वर्षा के कारण नुकसान झेल रहे हैं। उप कृषि निदेशक ने किसानों से अपील की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ ल...