भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश और यूपी-उत्तराखंड से पानी के दबाव के चलते गंगा लबालब हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर लिए गए जलस्तर की रिपोर्ट में बक्सर से कहलगांव तक गंगा में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। भागलपुर में स्थिति थोड़ी चिंताजनक बन गई है। सुल्तानगंज में जलस्तर चेतावनी स्तर (वार्निंग लेवल) को पार कर गई है। यहां का वार्निंग लेवल 33.50 मीटर है। जबकि बुधवार को यहां का जलस्तर 33.89 मीटर आंका गया। यानी सुल्तानगंज में गंगा 39 सेमी ऊपर बह रही है। यहां खतरे के निशान 34.50 मीटर से मात्र 61 सेमी नीचे बह रही है। भागलपुर में वार्निंग स्तर 32.68 मीटर है लेकिन यहां का जलस्तर 31.23 रिकार्ड किया गया है। कहलगांव में वार्निंग लेवल 30.09 मीटर है। लेकिन बुधवार का जलस्तर 29.74 मीटर रिकार्ड किया गया।...