गिरडीह, अगस्त 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। लगातार बारिश की मार से लत वाली सब्जी की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जिससे सब्जी ऊपजाने वाले किसानों को भाी नुकान उठाना पड़ा है। बारिश की मार से ग्रामीण इलाके में लत वाली सब्जी की खेती चौपट हो गई है। इससे हरी साग-सब्जियों का भाव आसमान छू रहा है। सब्जी की कीमतों में भारी उछाल आने से हरी साग-सब्जी गरीबों की थाली से दूर होने लगी हैं। बतला दें कि बरसात के मौसम में हरी मिर्च की उपयोगिता काफी बढ जाती है, लेकिन खुले बाजार में इसकी कीमत दो सौ रुपए किलो तक पहुंच गई है। बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में मानजोरी के खिजुरडीहा, बंदगारी, डोमापहाड़ी, महुआर के छाताबाद, केंदुआगढ़हा, हरिला सहित अन्य जगहों पर बड़े पैमाने पर लत वाली सब्जी की खेती की जाती है। लत वाली सब्जियों में झींगा, करेला, नेनुआ, कद्दु, कोहड़ा, सेम आदि ...