कोटद्वार, अगस्त 6 -- एकेश्वर प्रखण्ड के अन्तर्गत पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में अतिवृष्टि के कारण भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में जलभराव होने, दो कक्षा कक्षों की छतों का प्लास्टर गिरने, क्रीड़ा मैदान की दीवार टूटने तथा चारदीवारी के नीचे भूस्खलन होने जाने से लाखों रुपये मूल्य की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। बुधवार को विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि पिछले दो -तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण विज्ञान उपकरण व सामग्री नष्ट हो गयी है। प्रयोगशालाओं के ऊपर बने दो कक्षा कक्षों की छतों का प्लास्टर नीचे गिर रहा है। क्रीड़ा मैदान के नीचे वाली दीवार क्षतिग्रस्त हो जाने से चहारदीवारी को खतरा उत्पन्न हो गया है। बताया कि दो वर्ष पहले भी 10 से 13 जुलाई 2023 तक अतिवृष्टि के कारण विद्यालय पारपरिसर में भू-धंसाव ह...