दरभंगा, अगस्त 4 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान में पूजा-अर्चना करने के लिए प्रदेश के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी सावन की अंतिम सोमवारी को अपनी पत्नी शोभा सरावगी के साथ पहुंचे। समर्थकों के साथ मंदिर में पहुंचे मंत्री श्री सरावगी को प्रशासनिक सुरक्षा में शिवलिंग पर जलाभिषेक करवाया गया। मौके पर पार्टी और गठबंधन के कई कार्यकर्ताओं के अलावा पं. राजनारायण झा, सचिव गोपाल नारायण चौधरी, मणिकांत झा, आनंद खेतान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बताते चलें कि मंत्री श्री सरावगी इस साल के चौथे अतिविशिष्ट श्रद्धालु रहे। इससे पहले तीन सोमवारी में तीन अतिविशिष्ट श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इनमें पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर और मंत्री हरि सहनी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...