पटना, दिसम्बर 4 -- राज्य के सांसदों, विधायकों, मंत्रियों एवं अन्य वीवीआईपी यानी अतिविशिष्ट की सरकारी गाड़ियों को टोल टैक्स नहीं लगेगा। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स से पूरी तरह छूट दिलाने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी पहल की है। विभागीय मंत्री श्रवण कुमार ने सभी संबंधित वीवीआईपी को पत्र लिखकर अपनी पात्र सरकारी गाड़ियों पर एक्सेम्प्टेड फास्टैग (छूट वाला फास्टैग) शीघ्र लगवाने और एनएचएआई के एग्जेम्प्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराने का अनुरोध किया है। परिवहन मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी पात्र वाहनों को तीन माह के अंदर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एग्जेम्प्शन (छूट) पोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्टर कराना होगा। राज्य में वर्तमान में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, मुख्य सचिव समेत कई वीवीआईपी क...